#UPElection2022 #Votekaro #Election2022
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हर चीज़ को मुनाफे की दृष्टि से देखना ठीक नहीं है। नौकरियां देने की जगह छीनने का काम हो रहा है। निजीकरण के नाम पर सब कुछ बेचा जा रहा है। निजीकरण के नाम पर करोड़ों लोगों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, जात-पात के जाल से निकलिए संगठित होकर आवाज़ उठाइए और देश बचाइए।